कोरोना, ब्लैक फंगस से देश परेशान, अब सामने आया व्हाइट फंगस, जानें कैसे करे पहचान | White Fungus Infection

2021-05-21 643

देश पहले ही कोरोना महामारी (Covid19) का सामना कर रहा है.... इस बीच आया ब्लैक फंगस (Black Fungus) नाम की बीमारी भी अटैक कर रहा है.... केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को खत लिखकर ब्लैक फंगस के लिए अलर्ट किया है.... साथ ही सभी राज्यों सरकारों से इसे महामारी एक्ट के तहत नोटेबल डिजीज घोषित करने को कहा है.... यानी राज्यों को ब्लैक फंगस के केस, मौतों, इलाज और दवाओं का हिसाब रखना होगा....इन्ही सब के बिच आया वाइट फंगस (White Fungus), जाने कैसे करे इस वायरस की पहचान

Videos similaires